जेएमएम ने चुनाव आयोग से की विशेष अनुमति की मांग

360° Ek Sandesh Live


रांची: झामुमो की केंद्रीय समिति ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 में पार्टी के प्रचार के लिए चुनाव आयोग से विशेष अनुमति मांगी ह। पार्टी की ओर से महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि लोकतंत्र प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 (1) के तहत पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में अनुमोदन प्रदान किया जाए. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। पार्टी ने बताया कि सोरेन झारखंड राज्य के घाटाल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची में महुआ माजी, मिथिलेश ठाकुर, विनोद कुमार पांडेय, जोबा मांझी, दीपक बिरुआ, सरीन मोरांडी, मनोज कांडुलना, विक्रम मुंडा, हदसे मुर्मू सहित कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी स्टार प्रचारक पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में सीमित क्षेत्र के भीतर ही प्रचार कार्य करेंगे और उनके उपयोग किए जाने वाले वाहनों के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान की जाए। झामुमो ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि उपचुनाव के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारकों को प्रचार कार्य की स्वीकृति जल्द से जल्द प्रदान की जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सके।

Spread the love