sunil
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी से उनके दिल्ली स्थित आवासीय कार्यालय में झारखण्ड प्रदेश प्रभारी जीनल एन गाला और प्रदेश अध्यक्ष जनाब मंजूर अंसारी के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात कर उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी। इस दौरान प्रदेश के संगठन महासचिव मो हसनैन आलम ,प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव जैतून जॉन और प्रदेश महासचिव अर्शदुल कादरी एवं राँची महानगर अध्यक्ष हुसैन खान शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संपन्न कार्यक्रमों एवं गठबंधन सरकार की अल्पसंख्यक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं तथा झारखण्ड में संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने से संबंधित चर्चा किये। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने देश और प्रदेश में हो रहे मॉब लिंचिंग की रोकथाम के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।