जेएसएफसी गोदाम तमाड़ व बुण्डू का औचक निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

Eksandesh Desk

रांची: जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-जिला प्रबंधक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम, रांची प्रदीप भगत द्वारा आज झारखण्ड राज्य खाद्य निगम गोदाम, तमाड़ एवं बुण्डू तथा प्रखण्ड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में गोदाम में भण्डार पंजी एवं आगत पंजी दिनांक 15.07.2024 तक संधारित पाया गया। पंजी के अनुसार गोदाम में रखे खाद्यान्न का मिलान करने पर भण्डारित खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पाई गई।

निरीक्षण के दौरान गोदाम में चीनी एवं नमक भण्डारित पाया गया। सहायक गोदाम प्रबंधक को निदेशित किया गया कि युद्ध स्तर से नमक का डोर स्टेप डिलीवरी करायें। साथ ही निदेशित किया गया कि जिन डीलरों द्वारा चीनी मद में राज्य खाद्य निगम के बैंक खाते में राशि जमा कर दिया गया उन डीलरों का भण्डार निर्गमादेश कार्यालय द्वारा निर्गत किया जा चुका है, उन डीलरों का चीनी युद्व स्तर से डीएसडी करायें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा चीनी एवं नमक ससमय उठाव एवं वितरण नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी।