जेएसएलपीएस के तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में खुला कैफे

360° Ek Sandesh Live In Depth

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस के सहयोग से दीदी फूड कैफे का शुभारंभ किया गया है। दीदी फूड कैफे का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, बीपीएम नीरज सिंह, झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक चंदन वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।फूड कैफे का संचालन दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित संतोषी आजीविका सखी मंडल बभने की रेखा देवी के द्वारा किया जायेगा। इस बारे में रेखा देवी ने बताया की संकुल स्तरीय फेडरेशन से 70 हजार का ऋण प्राप्त कर इस फूड कैफे की शुरुआत किया गया है जिसमे लोगो के लिए चाय, कॉफी, नाश्ता एवं भोजन आदि का उत्तम प्रबन्ध रहेगा साथ हीं ग्राहकों के लिए होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। उद्घाटन के मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि हजारी प्रसाद, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के कंप्यूटर ऑपरेटर राजा कुमार व छोटु दास ,योगेंद्र मिस्री, उपेन्द्र पासवान,संजय गुप्ता व महिला समूह की बहने उपस्थित थी।