Eksandeshlive Desk
रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची, इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन और आर्ट ऑफ़ गिविंग, किट्स के संयुक्त सौजन्य से डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के नए प्रशासनिक भवन के सभागार में शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मूल रूप से आर्ट ऑफ़ गिविंग यानि देने की कला की स्थापना कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, किट्स के संस्थापक डा. अच्युत सामंता के द्वारा 17 मई 2013 को की गई थी। आज इसी आर्ट आॅफ गिविंग की स्थापना के 11 वें वर्ष के उपलक्ष्य में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय , रांची और इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के संयुक्त सौजन्य से विश्वविद्यालय के 13 कर्मियों, धीरज प्रजापति, मनीष कुमार, सीतामणी, चिंतामणि टोप्पो, प्रदीप मिंज, सुनील लकड़ा, मनोहर यादव , राहुल कुमार, महिपाल सिंह मुंडा, सूरज उरांव, दिनेश किस्कू और फ्रांसिस एक्का को कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति श्री साहू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जीवन में सम्मान चाहता है और यह सम्मान हम आपसी आदान प्रदान के माध्यम से कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रम एक दूसरे के समीप लाने का काम करते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के महासचिव डा.अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि आज इस सम्मान समारोह को आयोजित करते हुए उन्हें काफी प्रसन्नता का बोध हो रहा है। उन्होंने किट्स के संस्थापक डा. अच्युत सामंता और कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रोफेसर डा. जेबी पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक डा.आशीष गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।