जीवन में नैतिकता को बरकरार रखें छात्र : स्पीकर रविंद्र नाथ महतो

Education

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ के राधा गोविंद विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ नैतिकता बरकरार रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज डिग्री लेने के बाद वे समाज में अपना योगदान अलग-अलग पदों और स्थानों पर दे सकते हैं। लेकिन समाज का विकास तभी संभव है जब नैतिकता बरकरार रहे। उन्होंने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षण संस्थान के लिए गौरवपूर्ण और भावनात्मक पल है।

प्रथम दीक्षांत समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो , डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, जैप आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कुलाधिपति बीएन साह, फूलमती देवी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार थे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह ने पीएचडी, पीजी, यूजी एवं वोकेशनल के विद्यार्थियों को 1152 उपाधियां वितरित की। जिसमें 64 विश्वविद्यालय टॉपर रहे। राधा गोविंद ट्रस्ट की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए विश्वविद्यालय तत्पर है। छात्रों के कैरियर को अत्यधिक आत्मविश्वास और शानदार संतुष्टि के साथ आगे बढ़ाने के लिए, आवश्यक विशेषज्ञता हासिल करने के लिए वातावरण एवं प्रोत्साहन के लिए हमेशा तैयार रहेगा।