जीवन में निरंतर अभ्यास से सफलता प्राप्त किया जा सकता है: श्रद्धा केरकेट्टा

Education Ek Sandesh Live Sports

झारखण्ड सरकार के निदेश के तहत खेलो झारखण्ड अतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुआ सुभारम्भ

NUTAN

लोहरदगा : स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड के निदेश के आलोक में झारखण्ड शिक्षा परियोजना लोहरदगा (शिक्षा विभाग) के तत्वाधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के तृतीय चरण में आज एथलेटिक्स एवं बैंड प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः डायट कैम्पस चीरी तथा केजिबिभी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय लोहरदगा कुजरा में की गई।
तृतीय चरण के एक दिवसीय खेल का विधिवत उद्घाटन जिला एसडीपीओ लोहरदगा श्रद्धा केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लोहरदगा अभिजीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अंडर 14, 17 और अंडर 19 बालक एवं बालिकाओं के सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बालक और बालिकाओं के कुल 9 बैंड दलों का प्रतियोगिता का आयोजन कुजरा,लोहरदगा के प्रांगण में किया गया। जिसमें बालिकाओं के कुल 7 दल और बालकों के 02 बैंड दलों का प्रदर्शन किया गया। बालक बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, हिरही और द्वितीय स्थान पर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर,लोहरदगा की टीम रही।

बालिकाओं के बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भंडरा, द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कूड़ु और तृतीय स्थान पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सेन्हा की बैंड टीम रही। एसडीपीओ, लोहरदगा श्रद्धा केरकेट्टा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही की सभी बैंड दलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। आपको हार जीत से हतोत्साहित नहीं होनी चाहिए। जीवन में निरंतर अभ्यास से सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा अभिजीत कुमार ने कहा कि बैंड का प्रदर्शन एक साथ टीम भावना को परिलक्षित करता है। जिससे जीवन में अनुशासन और समयबद्धता का बोध कराता है। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से जीतेंद्र मित्तल, सीमा शर्मा, मेनका प्रजापति, रीता एक्का, सुनील तिर्की, पंकज कुमार, उर्सला कुजूर, बिपिन किशोर लकड़ा, खुशबू कुमारी, तबारक अंसारी, रामरति प्रजापति, अनिल उरांव, राजेश साहू,सारू उरांव, विशाल संदीप कुजूर, संतोष टोप्पो, मोहित मुकेश, ज्ञान प्रकाश कुजूर, दुर्गा प्रजापति,अमन साहू आदि अपना योगदान दे रहे हैं।

Spread the love