जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

Education Health States

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता एवं अनुश्रवण हेतु आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज द्वारा जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जल रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं गांवों में घुम-घुमकर आम लोगों को जल की गुणवत्ता एवं अनुश्रवण के साथ हमारे दैनिक जीवन में जल के महत्व के बारे में जागरूक करने का कार्य करेगी। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे योजनाओं की भी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कोडरमा श्री  अभय टोप्पो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री नीतीश कुमार निशांत व अन्य मौजूद रहे।