जेजेएमपी के 2 उग्रवादी हुये गिरफ्तार  

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार:  लातेहार पुलिस ने पाया है बड़ी सफलता जेजेएमपी के 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।  एसपी कुमार गौरव ने पीसी में इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि पुलिस ने जेजेएमपी के दो उग्रवादी फेंकू भुइंया सब जोनल कमांडर और खुर्शीद अंसारी पोचरा , लातेहार  गिरफ्तार किया है पुलिस‌ इन दोनों गिरफ्तार किये गये नक्सलियों से पूछताछ करके और जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
*उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे*
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली थी गुप्त सुचना कि लातेहार थाना क्षेत्र के सलैया और नारायणपुर के बीच पहाड़ के
की तलहटी के जंगली क्षेत्र में जेजेएमपी के दो उग्रवादी हथियार के साथ देखे जा रहे है जो सम्भवतः किसी घटना को अंजाम के फिराक में है। इस सूचना के बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया था इस दौरान में पुलिस ने दो उग्रवादीयों को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक एके 47 रायफल , 6 जिंदा गोली समेत अन्य कई तरह के सामान बरामद किया है गिरफ्तार सब जोनल कमांडर फेकू भुइयां के खिलाफ रांची , चतरा समेत लातेहार और हजारीबाग जिले में कुल 6 मामला दर्ज है।