जेजेएमपी के एक लाख के तीन इनामी उग्रवादियों ने न‌ई दिशा से प्रभावित होकर की आत्मसमर्पण

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk
लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के तीन सक्रिय उग्रवादियों ने सरकार की आत्‍मसमपर्ण व पुर्नवास नीति न‌ई दिशा से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष में आत्मसमर्पण किया है। जिला पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित एक सादे समारोह में इन उग्रवादियों ने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर के समक्ष आत्‍मसमपर्ण किया है। इन पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित था आत्‍मसपमर्ण करने वाले उग्रवादियों में तुलसी गंझू उर्फ विशाल जी ( 50) , पलेंद्र भोक्‍ता उर्फ अजीत जी (28) व प्रमोद गंझू (31) का नाम शामिल है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं 11वीं बटालियन के कमाडेंट यादराम बुनकर ने उन्‍हें समाज की मुख्‍यधारा में लौटने आने पर बुके व शॉल भेंट कर स्‍वागत किया। एसपी कुमार गौरव ने कहा कि आत्‍मसमपर्ण करने वाले तीनों ही उग्रवादियों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी तरह की सुविधा उपलब्ध दिया जायेगा उन्‍होनें कहा कि तीनों ही पूर्व में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्‍य रह चुके है , पिछले कई वर्षों से पांच लाख रूपये के इनामी लवलेश गंझू उर्फ लवलेश जी एवं दस लाख रूपये के इनामी पप्‍पू लोहरा के साथ जेजेएमपी उग्रवादी संगठन में रह कर लातेहार , चंदवा , बालुमाथ व हेरहंज क्षेत्र में सक्रिय थे और कई अपराधिक घटनाओं में शामिल थे। कमाडेंट यादराम बुनकर ने अन्‍य उग्रवादी व  नक्‍सलियों से जल्द ही आत्‍मसमपर्ण कर देने को कहा  अगर वे आत्‍मसमपर्ण नहीं करते हैं पुलिस की गोली के शिकार बना पड़ेगा।
तीनों उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा है
तुलसी गंझू उर्फ विशाल जी पर  हेरहंज , लातेहार , चंदवा , बालुमाथ पर कुल 5 मामला दर्ज है। जबकि पलेंद्र गंझू पर हेरहंज , लातेहार व चंदवा , बालुमाथ थाना क्षेत्र में 5 मामले दर्ज है वहीं प्रमोद गंझू पर हेरहंज , लातेहार , चंदवा थाना में एक-एक मामले दर्ज है। इन मामलों में अधिकांश जानलेवा हमला करना , अवैध रूप से एकत्रित हो कर लोगों को जान से मार देने की धमकी देना , लेवी वसूली व कैंप लगा कर हथियार जमा करने का आरोपी है।