Eksandeshlive Desk
गुमला: गुमला एसपी हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिलने पर जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों उग्रवादियों को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था जिसमें पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस एवं जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के साथ हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों जिसमें एक पर पांच लाख रुपए का ईनामी उग्रवादी छोटू उरांव है ढेर कर दिया गया है इसके अलावा जेजेएमपी के अन्य दो उग्रवादी लालू लोहरा एवं सुजीत उरांव भी ढेर कर दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस टीम द्वारा जब बिशुनपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था तो जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों की मौत होने की सूचना है यहां बताते चलें कि गुमला जिले में दशकों तक माओवादियों की हुकूमत चलती रही इसके पूर्व पिपुल्स वार का पहला कदम इस जिले में पड़ चूका था भाकपा माओवादी एवं पिपुल्स वॉर का विलय हो जाने के साथ ही भाकपा माओवादी संगठन की जिले में समांतर सरकार चलने लगी थी लेवी वसूली के साथ ही जमीन के झगडे झंझट और चोरी बलात्कार की घटनाएं में शामिल आरोपियों को जन अदालत में सजा देने का काम पूरा किया जाता था भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व रिजनल कमेटी से लेकर तृतीय कमेटी के शीर्ष माओवादियों की हुकूमत कायम कर लिया गया था धीरे-धीरे सुनियोजित तरीके से सरकार द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाएं गये अभियान में अनेकों एरिया कमांडर और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया या फिर सलाखों के पीछे माकपा माओवादी की कमर टुटने के बाद बचे-खुचे नक्सलियों को सरकार की पोलिसी और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए गुमला पुलिस द्वारा उन्हें नक्सलवाद को छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया और गुमला जिला अब नक्सलवाद और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की गणना में नहीं रह गया है। भाकपा माओवादी संगठन के बाद उग्रवादी संगठन जेजेएमपी उग्रवादियों ने गुमला जिले को सेफ जोन समझ कर सिमांत जिले लातेहार पलामू और लोहरदगा से पुलिस के साथ लुकाछिपी करने लगे और इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने एक बार फिर से उग्रवादियों एवं नक्सलियों को साफ चेतावनी देते हुए दिखाया है कि अब उग्रवाद और नक्सलवाद गुमला जिले में नहीं चलेगा।
*डीजीपी अनूराग गुप्ता गुमला पहुंचे एसपी हारिस बिन जमां एवं जिला पुलिस एवं झारखंड जगुआर के जवानों को बधाई दी*
झारखण्ड सरकार के डीजीपी अनूराग गुप्ता गुमला पहुंचे एवं तीन जेजेएमपी उग्रवादियों को मुठभेड़ में ढेर करने वाले पुलिस जवानों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गुमला जिले सहित झारखण्ड राज्य को नक्सलवाद एवं उग्रवाद मुक्त कराने के लिए पुलिस एवं सुरक्षा बल केंद्र एवं झारखण्ड सरकार के दिशा-निर्देश पर लगातार सर्च अभियान चला रही है और झारखण्ड के अलग-अलग इलाकों में लगातार पुलिस टीम एवं उग्रवादियों नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है इस मुठभेड़ में हमारे जवानों ने भी अनेकों आहुति दी है उन्होंने गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी में हुई मुठभेड़ जो जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया है उसमें से ईनामी उग्रवादी भी है उन्होंने साफ-साफ कहा है कि नक्सली एवं उग्रवाद में शामिल वैसे नक्सली उग्रवादी अपने आप को आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आगे आए या फिर पुलिस की गोलियों का शिकार हो।