जेजेएमपी उग्रवादी कलेश्वर खेरवार गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: झारखण्ड महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर लगातार नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा एव कमांडेंट 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लातेहार के दिशा निर्देश में वेदांत शंकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को के नेतृत्व में बीते 26 जून को जेजेएमपी उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था, जिसमें जेजेएमपी उग्रवादी दस्ता से मुडभेड़ हुआ। इस मुडभेड़ में कलेश्वर खेरवार को गिरफ्तार किया गया वही पुलिस बल को भारी पडता देख उग्रवादी वहाँ से भागने में सफल रहे। मुडभेड स्थल को सर्च करने से पता चला कि वहाँ जेजेएमपी उग्रवादी के रविन्द्र यादव, सचिन, कलेश्वर खेरवार का दस्ता भ्रमणशील था। घटनास्थल से एक एसएलआर का मैंगजीन, 7.62 का जिंदा गोली-51 पीस 7.62 का खोखा 02, इंसास खोखा-01, एंड्रायड मोबाईल-05, की बोर्ड मोबाईल-03, वाकी टाकी-01, पावर बैंक-01 नगद 3100 एवं अन्य समान बरामद किया गया था।

Spread the love