जेल के डांस वीडियो पर हाई काेर्ट सख्त, रेगुलर जेल सुपरिटेंडेंट नियुक्त करने का निर्देश

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शराब और जीएसटी घोटाला के आरोपियों का डांस करते वीडियो सामने आने के बाद स्वतः संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस मामले में अगली सुनवाई 5 जनवरी, 2026 को हाेगी।

मंगलवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि दो दिनों के अंदर जेल में रेगुलर जेल सुपरिटेंडेंट की नियुक्ति की जाए। साथ ही अदालत ने जेल प्रसाशन को सख्त निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जेल में कैदियों के पास फोन, चार्जर और किसी भी तरह की नशीली वस्तु न पहुंचे। अदालत ने झालसा और पुलिस प्रशासन को भी समय-समय पर औचक निरीक्षण का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान जेल आईजी भी अदालत के समक्ष सशरीर हाजिर रहे।

Spread the love