जेल में अवैध वसूली, कैदियों के रुपये में से काट लेते हैं 10 प्रतिशत कमिशन

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू सेंट्रल जेल में अवैध वसूली की जाती है। कैदियों के परिजनों से दी जाने वाली राशि से 10 प्रतिशत कमीशन काट लिया जाता है। 500 रुपये देने पर 50 रुपये, जबकि 100 रुपये देने पर 10 रुपये की कटौती की जाती है। यह सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है। कैदियों के परिजनों ने जवानों के अवैध वसूली को बेनकाब करते हुए वीडियो जारी किया है। मामला सामने आने पर जांच शुरू कर दी गयी है। तैनात जवानों से जवाब मांगा गया है। पलामू के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जेल में तैनात हवलदार प्रदीप भगत की निगरानी में कैदियों के परिजनों से दी जाने वाली राशि से 10 प्रतिशत कमीशन काटा जा रहा है।

सुदना ओवरब्रिज के नीचे स्थित जेल के पहले गेट पर तैनात पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा ने इस अवैध वसूली की पोल खोल दी है। एक कैदी के परिजन ने पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया। वीडियो में वह 10 प्रतिशत कमीशन काटने की बात कर रहा है। उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जेल में वर्तमान में एक हजार से अधिक कैदी हैं। कैदी इस पैसे का उपयोग जेल कैंटीन की सुविधाओं, टेलीफोन बूथ से बात करने और कानूनी खर्चों के लिए करते हैं। पैसा बंदियों तक पुलिसकर्मियों के माध्यम से पहुंचता है। वीडियो में पुलिसकर्मी अनुज लकड़ा स्पष्ट रूप से कह रहा है कि 500 रुपये पर 50 रुपये और 100 रुपये पर 10 रुपये की कटौती होगी। उसके अनुसार, यह वसूली हवलदार प्रदीप भगत के निर्देश पर की जा रही है। मामले में सेंट्रल जेल के जेलर आशीष कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अवैध वसूली में शामिल सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।