जेनिफर ने TMKOC के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर लगा यौन शोषण का आरोप

Ek Sandesh Live Entertainment

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. भारतीय घरों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा नाम बन गया था. जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. 2008 में ये शो की शुरुआत तब हुई जब बाकी सीरियलस में बस सास बहू का ड्रामा दिखाया जाता था. यही कारण रहा कि दर्शकों ने इस सिरियल को खूब सराहा. इस सिरियल ने लोगों को खूब हंसाया-गुदगुदाया. आज भी कई लोग इस सीरियल के पुराने एपिसोड ऑनलाइन देखते हैं. ये सीरियल इतना चर्चित हुआ कि आए दिन ये ट्रेन्ड करता रहता है कि इस सीरियल के पुराने एपिसोड्स लोग रोज खाना खाते समय देखते हैं. लेकिन समय बीतने के साथ ही लोगों का शो के प्रति लगाव भी खत्म होता दिख रहा है. इस शो के कई एक्टर्स ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया. इसी में से एक नाम है जेनिफर मिस्त्री का. जेनिफर इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी के किरदार में नजर आती थी. शो में जेनिफर के किरदार का नाम भी रोशन ही था.

जेनिफर ने शो छोड़ने के बाद शो के प्रोड्यूसर असीत कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनका एक ऑडियो कॉल भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती हैं कि साल 8 मार्च 2019 को जब शो की शूटिंग सिगांपुर में चल रही थी इस वक्त असीत कुमार मोदी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया था. इस बात को जब उन्होंने नजरअंदाज कर दिया तो अगले दिन प्रोड्यूसर मोदी ने उनसे अश्लील बात करने की कोशिश की.

उन्होंने तारक मेहता शो के प्रोजेक्ट हेड शोहेल रमानी और एजीक्यूटीव प्रोडयूसर जतीन बजाज पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि इस मामले में जेनिफर ने असीत कुमार मोदी, जतीन बजाज और शोहेल रमानी पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है.

सूत्रों की मानें तो जेनिफर ने 7 मार्च 2023 को आखिरी बार शूट किया था. प्रोजेक्ट हेड शोहेल रमानी और एजीक्यूटीव प्रोड्यूसर जतीन बजाज पर ये भी आरोप है कि इन दोनों ने 7 मार्च के दिन जेनिफर की बेजज्ती की थी जिसके बाद जेनीफऱ को शो छोड़ कर जाना पड़ा. आपको याद होगा कि इससे पहले भी इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने प्रोड्यूसर्स पर पैसे ना देने का आरोप लगाया था.