SUNIL VERMA
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा तथा राज्य के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ डीके सक्सेना ने बृहस्पतिवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वानिकी संकाय में अवस्थित गिलोय प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया। केन्द्र के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने औषधीय एवं सगन्धीय पौधों तथा एथनोमेडिसिन की खेती को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की। डॉ केरकेट्टा ने खाने योग्य जंगली पौधों तथा जंगली मशरूम के औषधीय गुणों पर विशेष अनुसंधान करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर आईसीएआर के औषधीय एवं सगन्धीय पादप अनुसंधान निदेशालय, आनंद (गुजरात) के निदेशक डॉ मनीष दास, वानिकी संकाय के डीन डॉ एमएस मलिक, बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ पीके सिंह तथा गिलोय अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ कौशल कुमार उपस्थित थे।