जेसीबी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल चार खंभा चौक के पास मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार रमेश टूडु (24) नामक युवक की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना दिन के करीब दो बजे घटी। जब एक जेसीबी गलत दिशा से सड़क पर तेजी से आती हुई नजर आई। इसी दौरान उसने सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जेसीबी का पहिया सीधे बाइक सवार के सिर के ऊपर से गुजर गया। बताया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट भी उसे नहीं बचा सका।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया और लोगो ने उसकी पिटाई कर दी। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई । घटना स्थल पर परसुडीह थाना महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित होने के चलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जेसीबी और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पदाधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान रमेश टूडु के रूप में हुई है। जेसीबी और बाइक जब्त कर थाना लाया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायल बाइक सवार को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि मृतक रमेश टूडु सिदगोड़ा क्षेत्र का रहने वाला था।