रांची : संत जेवियर्स कॉलेज रांची तीन दिवसीय ज़ेवियर उत्सव अनास्तासिस का भव्य समापन मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 15 दिसम्बर से चल रहे कार्यक्रम के आखिरी दिन 17 दिसंबर 2025 को ग्लैमर गाला थीम पर फैशन शो प्रतियोगिता की रंगा रंग झलकों के साथ शुरू हुआ। जिसमें कॉलेज के दस ग्रुपों द्वारा रैंप में चलकर खूब सारी तालियाँ बटोरीें मिस्टर ज़ेवियर और मिस ज़ेवियर का चुनाव करने के लिए जज के तौर पर मिस सुपरा नेशनल 2024 शांभवी शिवा और मेकअप आर्टिस्ट गुरदीप कौर उपस्थित थीें प्रतियोगिता उपरान्त डाइलन रॉडरिक बाखला को मिस्टर ज़ेवियर और मिस जेवियर का ख़िताब पूर्णिमा हेम्ब्रोम को मिलो कॉलेज परिसर में माक आईपीएल ऑक्शन का आयोजन, ज़ेवियर का भीम जिसमें छात्रों ने अपने बॉडी बिल्डिंग का शानदार प्रदर्शन किया तो वहीँ फ़ूड विदाउट फ्यूल से विभिन्न तरह के व्यंजन बनाये इस दौरान बैड सिंगिंग कार्यक्रम भी आयोजित की गयीे दोपहर बाद कैंपस बैंड के साथ विद्यार्थियों ने झुमा और अंतिम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे सादरी बैंड के गायक नितेश कच्छप और बरखा बड़ाईक ने विभिन्न तरह के जोशिले नागपुरी गाने गा श्रोताओं का मन को रीझ लियो गाने के बोल में ह्लमेरे कॉलेज की लड़की, कौन कलर का साड़ी पहनी हो, सिल्की सिल्की साड़ी, तुझे देख मेरा दिल धड़का, ए रानी मेरा गाना हिट होने दोह्व जैसे गानों पर छात्रों पूरे उत्साह और जोश से साथ झूमे इस दौरान कॉलेज के फेस्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. जॉय चौधुरी ने भी गाना गा कर छात्रों को झुमायोप्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, एसजे ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 2025 का यह उत्सव ने सभी के लिए एक यादगार छाप छोड़ी। कॉलेज पढ़ाई के अलावा हर क्षेत्र अपने कला और जौहर का शानदार प्रदर्शन करता हैे
मौके पर उप-प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज, एसजे, डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, एसजे, डॉ संजय सिन्हा, डॉ. शिव कुमार, फादर रवि हेमंत कुजूर, एसजे, प्रो. बीके सिन्हा, डॉ. वेंकट अप्पा राव, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. वी. के पाण्डेय,डॉ. मेल्टिना टोप्पो, डॉ. संदीप चन्द्र, डॉ. अचल सिन्हा, डॉ. सचिन मिश्र सहित अन्य प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं इस उत्सव का आनंद लिएे
