जहाँ नाम पूछकर जान ली जाए, वहाँ इंसानियत मर चुकी होती है कश्मीर की घाटियों में बहा लहू, सिर्फ खून नहीं था: अनूप जोशी 

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा के द्वारा काश्मीर आतंकवादी हमले के ख़िलाफ़ मशाल जुलूस झुमरी तिलैया के विश्वनाथ मोदी चौक से डॉक्टर गली स्टेशन रोड होते हुए झण्डा चौक पर सभा के रूप में तब्दील हुई ।जुलूस में पाकिस्तान हाय हाय,पाकिस्तान मुर्दाबाद,आंतकवाद नहीं सहेगा हिंदुस्तान,आतंकवादीयों को जड़ से नाश करो आदि नारे लगाए जा रहे थे ।जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा पहलगाम की घाटियों में कल जो कुछ हुआ, वह केवल एक आतंकवादी घटना नहीं थी — वह एक जख्म है, जो हर भारतीय के दिल में उतर गया है। एक निर्दोष हिन्दू को सिर्फ उसके धर्म के कारण चुनकर मौत के घाट उतार देना, मानवता को शर्मसार करने वाली बर्बरता है।हमें आतंकवाद को जड़ से उखाड़ देना चाहिए ।आतंकवाद जहाँ से पैदा होता है उसको नेस्तनाबूद कर देना होगा ।

आज हर भारतवासी की आँखें नम हैं। उस माँ का रोना, उस पिता का टूटा गर्व, उस बच्चे की सूनी आँखें — यह सब हमें झकझोरने के लिए काफी हैं। सवाल यह नहीं है कि हमला क्यों हुआ… सवाल यह है कि कब तक होता रहेगा?

मैं केंद्र और राज्य सरकार से माँग करता हूँ कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को तुरंत पकड़कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। साथ ही घाटी में रहने वाले हिन्दू समुदाय एवं सैलानियों को सुरक्षा और सम्मान देने का पूरा प्रयास करना होगा ।

हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं — उनका दुख हमारा दुख है, उनका दर्द पूरे राष्ट्र का दर्द है। और हम यह संकल्प लेते हैं कि इस तरह के कृत्य करने वालों को कभी चैन से जीने नहीं देंगे।”कार्यक्रम मैं पूर्व जिलाध्यक्ष नीतीश चन्द्रवंशी,बीरेन्द्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी,जूही दास गुप्ता,गोपाल कुमार गुतुल,शिवेन्द्र नारायण,सुभाष मोदी,जिला मंत्री दिनेश सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अरसद खान,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष राजेश सिंह,चंद्रशेखर जोशी,पंकज दुबे,झुमरी तिलैया मण्डल अध्यक्ष सुधीर सेठ,नरेन्द्र पाल,हरि पण्डित,विनोद सिन्हा,सुजीत सिन्हा नवीन चौधरी,विनय साण्डिल्य,विनोद भदानी,अजीत चन्द्रवंशी,पीयूष सहल,राजू यादव,निरंजन कसेरा,अंकित गुप्ता,सीताराम भगत,संजय बनर्जी,अनिल शर्मा,बीरेन्द्र कुमार,विजय राम,उपेंद्र दुबे,दिनेश यादव,शंकर मोदी,आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।