झारखंड बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट, जानें कितने बच्चे हुए सफल

States

किसी भी बच्चे के लिए बोर्ड का रिजल्ट बहुत मायने रखता है. बच्चे परीक्षा के बाद रिजल्ट का इंतेजार करते रहते हैं. आज झारखंड बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें झारखंड बोर्ड का मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं में 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इनमें 63.23 फीसदी बच्चे फर्स्ट क्लास पास हुए हैं. वहीं, इंटर में 81.45 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पायी है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा रिजल्ट की घोषणा दोपहर तीन बजे की गयी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया. बता दें कि इस साल करीब 4.33,718 स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में बैठे थे. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुईं थीं. 10 थीं वीं में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12वीं साइंस की परीक्षा में 90.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया है. वहीं 7.63 हीं फीसदी छात्र सेकेंड डिवीजन और 0.02 फीसदी छात्र थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं.

बताते चलें कि कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा. इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.