झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी, जानें कहां से देखें अपना रिजल्ट

States

मई महीने की शुरुआत से ही देश भर में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. CBSE और ICSE के सहित कई राज्यों के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं. झारखंड बोर्ड के परीक्षार्थी भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. झारखंड बोर्ड के रिजल्ट को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर में झारखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

10वीं का रिजल्ट होगा जारी

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 23 मई यानी आज जारी किया जाएगा. रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद जारी किए जाएंगे . मैट्रिक रिजल्ट के साथ इंटर साइंस का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा.

जैक अध्यक्ष की ओर से रिजल्ट की घोषणा किये जाने के बाद स्टूडेंट्स जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे.

बता दें इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट कुछ दिनों के बाद एक साथ जारी किया जाएगा.