झीमी-झीमी पानी में एल्बम की राजधानी में शूटिंग

Ek Sandesh Live Entertainment States

Eksandeshlive Desk

रांची : भादो के इस बरसाती महीने में नागपुरी संस्कृति और डिजिटल एल्बम की श्रृंखला में एक नयी सौगात तब मिली जब राजधानी रांची में एल्बम झीमी-झीमी पानी में की शूटिंग संपन्न हुई. रांची के धुर्वा के नज़दीक सीठियो में गंगी टोली के साथ ही चरियातु में इस एल्बम के गीतों की शूटिंग हुई.
एल्बम झीमी-झीमी पानी में के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इसके निर्माता निर्देशक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि नये उमर के प्यार के साथ ही संवेदना को स्क्रीन पर पूरी भावना के साथ सामने लाना ही इस एल्बम का मक़सद है. श्री गुप्ता ने कहा कि इसमें पूरी तरह से झारखण्ड के अभिनेता, कलाकारों एवं तकनीशियनों को शामिल किया गया है.
जे डी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस एल्बम के गीतकार और गायक मदन बैठा हैं जबकि संगीत निर्देशक स्टूडियो सरगम के डब्लू हैं. इसके अलावा कोरियोग्राफर दिनेश देवा एवं कैमरा अघनु, प्रकाश व्यवस्था निरंजन, मुख्य अभिनेता दिनेश देवा, अभिनेत्री पूजा उरांव, महिला नृत्य ग्रुप निकिता एवं अन्य हैं जबकि एल्बम के निर्माता निर्देशक अनिल कुमार गुप्ता हैं.