झामुमो का तीन पंचायतों का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

Ek Sandesh Live Politics

बरमसिया ढाका तथा मोहलपहाड़ी पंचायत के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन

SADDAM

दुमका/शिकारीपाड़ा: ज्यों-ज्यों 2024 के मतदान का समय नजदीक आ रहा है त्यों- त्यों राजनीतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने कार्यकर्ताओं को ठोक बजा कर चुनाव के मैदान में उतरने एवं जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में शिकारीपाड़ा विधानसभा के शिकारीपाड़ा प्रखंड में आज बरमसिया ढाका तथा मोहल पहाड़ी पंचायतों के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन ढाका पंचायत के लखनपुर गांव में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि पिछले 5 सालों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो की सरकार ने सड़क बिजली पेंशन इत्यादि बुनियादी क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय में पूरे देश में काम करने गए झारखंडियों को सकुशल वापस अपनी धरती पर लाने का काम हेमंत सोरेन ने किया । झामुमो की सरकार लोगों के दुख दर्द को समझती है।

जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी ने कहां की केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है जिसका गरीबी एवं महंगाई से कोई लेना-देना नहीं । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूरे देश में कोयला खनन हेतु 56% अनुज्ञप्ति एक व्यक्ति को मिला है। उन्होंने कहा की आज देश को जोड़ने एवं बचाने वाले सभी दलों के नेता एकजुट होकर भाजपा के विरुद्ध लामबंदी कर रहे हैं ताकि देश एवं प्रदेश को बचा जा सके।

केंद्रीय समिति सदस्य युवा नेता आलोक कुमार सोरेन ने पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो फिर से सरकार बनाएगी और कहीं शासन विरोधी लहर नहीं है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं पलायन की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि लीगल रूप से खदान या क्रशर संचालन की मनाही नहीं है और लोग आज भी खनन उद्योग से जुड़े हुए हैं । अन्य युवाओं के लिए सरकार ने बहुत सारी रोजगार परक योजनाएं चला रखी हैं जिनका लाभ उन्हें लेना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य शिकारीपाड़ा पश्चिमी प्रकाश हांसदा , विधायक प्रतिनिधि लाल मोहम्मद अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेमरोम, सचिव प्रभुनाथ हांसदा के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love