झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में जन सभा का किया आयोजन

360° Ek Sandesh Live Politics States

Dilip kumar

गोड्डा: पोड़ैयाहाट प्रखण्ड अंतर्गत आकाशी पंचायत झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति को बैठक प्रखंड सचिव मुन्ना भगत के अध्यक्षता में किया गया जिसमे प्रखंड पर्यवेक्षक के रूप में राजेश मंडल केन्द्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक बरमसिया उत्कर्मित प्रा विद्यालय घटवाल टोला प्रगाण में किया गया जिसमे आकशी पंचायत में पड़ने वाले आम गाछी, बरमसिया, पिंडारी, सीसा, कर्मटोला, शायमपुर,चिरुडीह आकाशि सभी गांवों के ग्रामीण पुरुष महिला उपस्थित हुए जिसमे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा हेमन्त सरकार ने आदीवासी मूल वासी के खेल प्रेम को देखते हुए सर्वप्रथम राज्य के 24 जिलों में खेल पदाधिकारी की नियुक्ति की ग्रामणियो को परखंड और जिला से मिलने वाली योजनाओं से लाभ लेने के लिए अब तक सभी ग्राम पंचायत कर दो बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला चुके है, और पुनः बचे लाभुको को लाभ लेने के लिए तीसरी बार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 15 नवम्बर से चलाया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा आवास योजना में शिथिलता बरतने के कारण और जनता से किए वादे को निभाते हुवे तीन रूम और किचन वाला अबुआ आवास योजना शुरू किया जा रहा है,ग्रामीणों को 100यूनिट बिजली फ्री दिया जा रहा है,बच्चो बच्चियों के शिक्षा के विकाश के लिए स्टायपेन के साथ साथ सावित्री बाई फुले किशोरी योजना चला कर 25लाख लाभुको को लाभ पहुंचाया जाएगा। आज गांव में कोई भी व्यक्ति 60साल से ज्यादा उम्र के लोग बिना पेंशन के कोई नही है।वहीं प्रखंड सचिव मुन्ना भगत ने कहा गांव गरीब की हेमंत सरकार ने आपके लिए ऐतिहासिक काम किया है तो आप आकाश पंचायत में 1000नए लोगों को झामुमो से जोड़ना होगा। जिसके लिए पंचायत झामुमो समिति का गठन किया गया। सर्व सम्मति से पंचायत अध्यक्ष सामबेल टुडू, सचिव रामेश्वर हेमब्रम, कोषाध्यक्ष जियेंद्र हेंब्रम, उपाध्यक्ष साहा देवी को प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से चुना गया। बैठक में मुख्य रूप से छोटा रामू सोरेन, घनश्याम सिंह, भूदेव सिंह, सुदामा देवी, पूजा देवी, राम किशन सिंह, मो जलादुद्दीन अंसारी, सीता राम यादव, कविता देवी, भगवान मरांडी, श्रीनाथ मुर्मू, भगत मरांडी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।