आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिकारीपाड़ा में हुआ शुभारंभ
Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत शिकारीपाड़ा प्रखंड में मलुटी पंचायत से हो गयी। कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय समिति सदस्य आलोक कुमार सोरेन, डीआरडीए निदेशक ज़ावेद अख्तर, इदरीसी प्रमुख हुदु मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम, अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर, सीडीपीओ कुमारी रंजना एवं जिप सदस्य प्रकाश हांसदा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो की सरकार ने गांव के गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास का पिटारा खोल दिया है। बस लोगों को अपने पंचायत भवन के द्वार तक आना है और अपने लिए योजनाओं का उपयोग करना है। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई तरह की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। विधायक नलिन सोरेन ने अपने हाथों शिविर में तत्काल स्वीकृत बिरसा कूप संवर्धन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया, वहीं पेंशन से संबंधित योजनाओं को भी तत्काल स्वीकृत कर लाभुकों को दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित डीआरडीए निदेशक जावेद अख्तर इदरीसी ने कहा कि सुदूर गांव में रहने वाले लोग जो मुख्यालय स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए ही सरकार उनके द्वार तक आ रही है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत सभी योजनाओं की उपलब्धि हासिल करने में प्रशासन ध्यान दे रही है। हालांकि आबुआ आवास एवं पेंशन योजना से संबंधित लाभुकों की भीड़ अधिक है।
यही नहीं छात्रों को साइकिल हेतु डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में रकम भेजी गई और सावित्रीबाई फुले योजना अंतर्गत किशोरियों को भी चेक वितरित किया गया। मलूटी के दो महिला मंडलों को साढे चार लाख रुपए के सीसीएल की स्वीकृति भी प्रदान की गई एवं चेक दिया गया। कार्यक्रम में मलूटी पंचायत की दूरदराज के गांव से आए हुए ग्रामीणों ने भाग लिया एवं शिविर में लगे विभिन्न प्रकार के स्टोलों में अपनी आवश्यकता अनुसार आवेदन किया।