झामुमो में वापसी का कोई ईरादा नहीं : चंपाई सोरेन

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में वापसी की बात से पूरी तरह से इनकार किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उनका झामुमो में लौटने का कोई इरादा नहीं है।

मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि एक बार फिर कुछ न्यूज पोर्टलों के जरिये मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत बार-बार ऐसा करके समर्थकों में भ्रम पैदा करने और मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है। बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूंगा कि मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा। किसी भी परिस्थिति में मेरा उस पार्टी में लौटने का कोई इरादा नहीं है।

Spread the love