झामुमो ने जश्न मनाया

360° Ek Sandesh Live Politics

Ranchi : गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना मुर्मू सोरेन और दुमका लोकसभा सीट से सीता सोरेन की हार पर झामुमो कार्यालय में जश्न मनाया गया पार्टी कार्यालय हरमू में अबीर-गुलाल लगाए गए, लड्डू बांटे गए. शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, बंसत सोरेन जिंदाबाद और कल्पना सोरेन जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए. जय झारखंड, जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के नारे लगाए गए. कल्पना की जीत और सीता की हार पर पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एक युवा नेता और परिवार के सदस्य को जब जेल भेज दिया तो उनकी युवा पत्नी बहुत विपरित परिस्थिति में परिवार से निकलकर वे सार्वजनिक जीवन में आयीं. उनका दर्द पार्टी और परिवार ने महसूस किया है. उनकी जीत हेमंत सोरेन, गांडेय की जनता और पार्टी गठबंधन नेताओं की जीत है. रही बात सीता सोरेन की हार की तो वह उनकी हार नहीं, भाजपा और मोदी की हार है. क्योंकि मोदी जी ने परिवार को तोड़ने और बांटने काम किया. यह तो होना ही था.

Spread the love