झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से बच्चे की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: गिरिडीह जिले के घोरथम्बा बबनी निवासी एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत झोलाछाप चिकित्सक से इलाज के बाद हो गई। बच्चे की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे। यहां बच्चे के परिजन ने बताया कि धनंजय कुमार उम्र 13 वर्ष पिता रतन चौधरी को सर्दी बुखार होने पर मंगलवार को तारानाखो चौक पर झोलाछाप डॉक्टर विनोद कुमार ठाकुर से उसका इलाज कराया गया। इस दौरान डॉक्टर के द्वारा बच्चे को एक इंजेक्शन दिया गया। जिसके बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।