जहरीली खुखड़ी खाने से एक परिवार के पाँच लोग गंभीर रूप से बीमार

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के टिगंटांगर गाँव मे मंगलवार को एक परिवार के पाँच लोगो की तबियत अचानक खराब हो गयी। जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से चैनपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिंगटांगर गांव निवासी समीर कुजूर अपने घर से कुछ दूर जंगल से बांस के जड़ से खुखड़ी लेकर अपने घर आया। जिसके बाद उसे बनाकर पुरा परिवार खाया। खाने के कुछ देर बाद समीर की पत्नी अनीता कुजुर सहित उसकी बेटी श्वेता कुजुर उम्र 14 वर्ष, सृष्टि कुजूर उम्र 7 वर्ष, शीतल कुजूर उम्र 5 वर्ष एवं अंकिता कुजुर उम्र 3 वर्ष सबकी तबियत अचानक खराब हो गयी। कुछ लोग बेहोस होने लगे। जिसके बाद उन्हें चैनपुर स्वस्थ केंद्र भर्ती कराया गया। जहाँ उन्हें प्रथमिक इलाज के बाद वार्ड में सिफ्ट कर दिया गया।

Spread the love