झरिया में दिनदहाड़े फायरिंग, सड़क पर युवक के सिर में सटाकर मारी गोली

360° Ek Sandesh Live

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, आरोपी फरार

धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतनजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सड़क किनारे चल रहे एक युवक के सिर में बेहद नज़दीक से गोली मार दी। गोली लगते ही युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवक सड़क किनारे चल रहा था, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। बाइक के पीछे बैठे एक shooter ने युवक के सिर में पीछे से सटाकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी तेजी से फरार हो गए। घटना करीब 3 बजकर 5 मिनट पर घटी बताई जा रही है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

Spread the love