झरिया में दिनदहाड़े गोलीकांड: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, तीन थानों की पुलिस जुटी जांच में

360° Ek Sandesh Live

धनबाद/झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर हुए सनसनीखेज गोलीकांड में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त हुई जब बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बेहद नज़दीक से युवक के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे और बिना किसी बहस के युवक पर सीधा फायर कर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ी से युवक को अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और लॉ एंड ऑर्डर प्रभारी नौशाद आलम भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस लगातार आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान की जा सके। पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, एक चप्पल और एक खोखा बरामद किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और न ही हमले के कारणों का पता चल सका है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद होने की पुष्टि की गई है और उसी आधार पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है।उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस बीच, झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दिनदहाड़े हत्या की घटना चिंताजनक है और पुलिस को अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

Spread the love