झारखंड बंद को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, शांतिपूर्ण रहा बंद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर रैप के विरोध में बुधवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के नेतृत्व में कई मांगों को लेकर झारखंड बंद का आह्वान किया गया। बंद के दौरान जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 64 स्थानों पर स्टैटिक पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्ती व निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु 14 क्यूआरटी/ रैप बल के अतिरिक्त 780 पुलिस बल की वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात किए गए थे, जहां से बंदी के दौरान प्रत्येक स्थलों का सूक्ष्मतापूर्वक अनुश्रवण किया जा रहा था। बंदी के दौरान संपूर्ण जिले में विधि व्यवस्था पूर्णत: सामान्य व शांतिपूर्ण रही तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। विधि व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कुल 25 व्यक्तियों को एहतियाती निरोध (प्रीवेंटिव डिटेंशन) किया गया है।

Spread the love