झारखंड का बजट दिग्भ्रमित करने वाला: अनूप जोशी

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Thakur

कोडरमा: झारखंड राज्य का बजट आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने विधानसभा में पेश किया जो केवल जनता को ठगने और आंख मिचौली वाला बजट है। सरकार ने कहने को तो बजट 145000 करोड़ का पेश किया है पर जनता को केवल भ्रमित किया है। जनता के लिए इस बजट में कितना पैसा किस मद में दे  रहे हैं उसे नहीं बताया। जनता के हित के लिए आप गांव का क्या विकास कर रहे हैं, गांव की सुविधा के लिए अस्पताल शिक्षा में आप क्या कर रहे हैं कुछ नहीं बताया गया। बेरोजगार युवाओं के लिए आपकी क्या नियत है, महिला और किसान के लिए अब विकास के लिए क्या करना चाहते हैं आपके बजट में कुछ पता नहीं है, यह केवल एक दिग्भ्रमित करने वाला बजट है और जनता को ठगने वाला बजट है। इसलिए हम इस बजट की निंदा करते हैं ।झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार केवल झूठ बोलकर जनता को ठगने का कार्य करती आ रही है और फिर ठगने का कार्य ही की है ।हमें ऐसी सरकारों से बचना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को एक अच्छी सरकार एक अच्छा प्रतिनिधित्व देने का प्रयास करना चाहिए।