झारखंड के डीजीपी नक्सलवाद विरोधी अभियान की हर हफ्ते करेंगे समीक्षा

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता राज्य में नक्सलवाद विरोधी अभियान की हर सप्ताह समीक्षा करेंगे। पुलिस मुख्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में राज्य में नक्सलवाद की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा। माओवादियों और अन्य नक्सली समूहों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और उसके परिणामों की भी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान खुफिया विभाग से प्राप्त सूचनाओं पर की गई कार्रवाई, नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार व्यवस्था की स्थिति और फरार नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पर चर्चा होगी।

Spread the love