Eksandeshlive Desk
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को शाम पांच बजे तक 12 जिलों की 38 सीटों पर 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने दी।
38 सीटों पर मतदान प्रतिशत
महेशपुर -79.4, नाला- 78.75, सारठ -77.94, सिल्ली-76.7, मधुपुर -75.72, पाकुड़-75.05, शिकारीपाड़ा-74.31, जामताड़ा-74.21, लिट्टीपाड़ा-73.05, गांडेय-72.83, चंदनक्यारी-72.13, रामगढ़-71.98, जामा-71.27, जरमुंडी-71.22, टुंडी-71.12, सिंदरी-70.87, डुमरी-70.7, दुमका-70.39, निरसा-70.25, खिजरी-69.2, गोड्डा-68.39, पोड़ैयाहाट-68.35, गोमिया-67.68, गिरिडीह-67.12, बरहेट-66.13, देवघर-65.76, बोरियो-65.72, राजमहल-65.25, महगामा-65.11, बगोदर-64.99, मांडू-64.41, बाघमारा-64.01, बेरमो-63.58, धनवार-60.87, जमुआ-60.06, झरिया-55.23, धनबाद-52.31, बोकारो-50.52
झामुमो ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा पत्र
झामुमो ने चुनाव आयोग को बाबूलाल मरांडी के खिलाफ शिकायत करते हुए पत्र लिखा है। झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर मतदान के दौरान तस्वीर खिंचवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान अपनी तस्वीर खिंचवाकर सार्वजनिक की गई। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध है एवं एक मतदाता के तौर पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उलंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है।