Eksandeshlive Desk
मेसरा : राजधानी रांची के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चंद्रा गांव निवासी दिव्यानी लिंडा सहित झारखंड की 4 बेटियों का चयन इंडिया अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के लिए किया गया है। आपको बता दें कि दिव्यानी के अलावा गुमला से अनिता और सूरजमनी कुमारी तथा हज़ारीबाग से अनुष्का कुमारी का चयन हुआ है। टीम में दिव्यानी लिंडा का चयन देश के लिए गर्व की बात है। वह एक बेहद गरीब परिवार से आती हैं और अब देश की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाएंगी। इस उपलब्धि पर पूरे स्टार वॉरियर्स एवं गांव में खुशी का माहौल है एक गरीब घर की बेटी गांव से निकलकर देश के लिए खेलेगी।
दिव्यानी लिंडा के चयन पर रांची के सांसद संजय सेठ एवं स्टार वारियर्स के संरक्षक और समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, डॉ. शाहनवाज कुरैशी, समंद्र लाल स्टार वॉरियर्स के कोच अनवरल हक(बबलू), झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव गुलाम रब्बानी, आशीष बॉस, रेशमी तिर्की, शकील अहमद, नूरूल हक सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है और उनकी सफलता की कामना की है। उन्होंने कहा कि केवल दिव्यानी के लिए नहीं बल्कि झारखंड फुटबॉल के लिए गौरव का क्षण है।