झारखण्ड को कोयला राज्य मंत्री से बहुत अधिक भरोसा

360° Ek Sandesh Live In Depth

नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन 7 को

रांची : झारखण्ड के उन्नयन, आत्मसम्मान और इस प्रदेश के लोगों की आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक उन्नति के प्रति समर्पित झारखण्ड नागरिक परिसंघ ने विश्वास व्यक्त किया है कि केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे से झारखण्ड और इस प्रदेश के लोगों को बहुत अधिक भरोसा है. परिसंघ ने कहा है कि झारखण्ड के प्रति भावनात्मक जुड़ाव के कारण ही श्री दुबे का कल 7 सितम्बर को शाम 4 बजे राजधानी के बीएनआर चाणक्य के उत्सव सभाकक्ष में झारखण्ड नागरिक परिसंघ द्वारा नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. परिसंघ के अध्यक्ष और सम्मान समारोह की स्वागत समिति के संयोजक अखिलेश पाण्डेय ने आज रांची में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि श्री दुबे का गहरा भावनात्मक जुड़ाव झारखण्ड एवं झारखण्डियों के साथ है. विशेष रूप से श्री दूबे, झारखण्ड के कोयला खान एवं खनन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को अच्छी तरीके से समझते हैं. श्री पाण्डेय ने कहा कि रांची पहुँचते ही बिरसा मुण्डा हवाई अड्डे पर सुबह 9 बजे श्री दूबे का झारखण्ड की परंपरागत जनजातीय संस्कृति के अनुरूप पूरे रीति रीवाज से हज़ारों समर्थकों द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा. उसके बाद श्री दूबे बिरसा चौक पर अवस्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री से यह भरोसा है कि वह झारखण्ड के आत्मसम्मान को बढ़ाने के साथ ही जल, जंगल, जमीन-पहाड़ और खान-खनिज के इस प्रदेश के लोगों के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिये भरपूर प्रयास करेंगे और इसका फायदा भी ज़मीनी स्तर पर नज़र आयेगा. श्री पाण्डेय ने कहा कि झारखण्ड में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), सेंट्रल माइन्स प्लैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) एवं कोयला एवं खान मंत्रालय के तहत आनेवाले सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य विविध उपक्रमों द्वारा झारखण्ड के आर्थिक, सामाजिक एवं औद्योगिक विकास में सीधी सहभागिता बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) में सार्वजनिक उपक्रमों की सक्रियता को बढ़ाया जाना देशहित में है. उन्होंने कहा कि अभिनन्दन समारोह के दौरान इस संदर्भ में माननीय मंत्री जी को एक आवेदन समर्पित किया जायेगा.
श्री पाण्डेय ने कहा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार के दौरान पूरे देश के साथ ही झारखण्ड सहित उन प्रदेशों का भी अपेक्षित विकास हुआ है जो खान-खनिज से संपन्न हैं. लेकिन इस क्षेत्र में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. श्री पाण्डेय ने विश्वास व्यक्त किया कि माननीय राज्यमंत्री श्री दुबे की दूरदर्शिता का पूरा-पूरा फायदा झारखण्ड और यहाँ के लोगों को मिलेगा क्योंकि जमीनी स्तर पर झारखण्ड के खनन क्षेत्र में बहुत सारी वैसी समस्यायें हैं जिसका अविलंब निराकरण बहुत ज्यादा जरूरी है. आज के संवाददाता सम्मेलन में सुमन सिंह, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, भारतेन्दु झा, धर्मेन्द्र तिवारी, शिवशंकर उरांव, अर्जुन मुण्डा, थानो मुण्डा, महावीर सिंह यादव उपस्थित थे.