झारखंड में 6 और 12 नवंबर को आयोजित होगी राज्य स्तरीय फुटबॉल-क्रिकेट ओपन चयन प्रक्रिया

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अधीन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल (अंडर-14 बालक) और क्रिकेट (अंडर-19 बालक एवं बालिका) के लिए खुली चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। फुटबॉल का राज्य स्तरीय खुली चयन प्रक्रिया 6 नवम्बर को खेलगांव, रांची स्थित प्रैक्टिस ग्राउंड में प्रातः 7 बजे से आयोजित होगा। इसी प्रकार क्रिकेट के लिए राज्य स्तरीय खुली चयन प्रक्रिया 12 नवम्बर को साउथ रेलवे मैदान, चुटिया में आयोजित की जाएगी, जिसकी रिपोर्टिंग उसी दिन प्रातः 7 बजे से शुरू होगी।

इस खुली चयन प्रक्रिया में राज्य के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग के समय जन्म प्रमाण पत्र, अंतिम परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, विद्यालय का बोनाफाइड प्रमाण पत्र और खेलो झारखंड पात्रता प्रपत्र साथ लाना जरूरी होगा। इस खुली चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (इस्सगफी) में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। परिषद ने सभी पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस चयन प्रक्रिया में भाग लें।

Spread the love