झारखंड में आदिवासियों की नहीं, घुसपैठियों की सरकार, 23 अगस्त को राज्य का एजेंडा युवा तय करेंगे

360° Ek Sandesh Live Politics


by sunil
रांची : राजधानी रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन का आयोजित हुआ। जिसमें आगामी 23 अगस्त को होने वाले रैली की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके पर असम के मुख्यमंत्री व विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने मोर्चा कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री कहीं नहीं है। हेमंत सोरेन न तो वादा निभाते हैं न जनता से माफी मांगते हैं। मुख्यमंत्री का बोलने का तरीका डेमोक्रेटिक नहीं है। जनता को धोखा भी दे रहे और 5लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोलने को तैयार नहीं। ऐसी सरकार आगे चली तो युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा। हिमंता ने कहा कि ऐसी सरकार अगर आगे चली तो राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचेगा। मंइयां योजना भी धोखा है। दो महीने तक दो हजार देने की बात कर रहे। लेकिन बेटी-बहनों से दलाल -बिचौलिए फार्म भरने में ही एक हजार लूट ले रहे हैं। हेमंत सोरेन के पास राज्य के बेरोजगार युवाओं का पिछले 60 महीने का 3 लाख बकाया है। जिसे ब्याज सहित मांगने केलिए राज्य का युवा हकदार है। युवाओं का उधार पैसा हेमंत सोरेन के घर में फंसा है।
हिमंता ने कहा कि किसानों की ऋण माफी की बात भी धोखा है।जबतक राज्य सरकार बैंक को पैसा नहीं देगी, तब तक बैंक एनओसी नहीं देता है। ये वादा करने में माहिर सरकार है लेकिन निभाती तो भाजपा की सरकार है. भाजपा की सरकार जो वादा करके आती है उसे निभाती है.चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेशों की. 23 अगस्त को राज्य का एजेंडा अब राज्य का युवा तय करेगा. आज राज्य में दो ही प्रमुख मुद्दा है। एक तरफ राज्य सरकार की वादा खिलाफी पर जनता में आक्रोश, दूसरी तरफ घुसपैठियों से राज्य को बचाना. हमे मिलकर घुसपैठियों से लड़ना है। घुसपैठिए जाति देखकर हमला नहीं कर रहे, बल्कि हिंदुओं को मार रहे हैं। हिमंता ने कहा कि घुसपैठियों के कारण राज्य की डेमोग्राफी बदल चुकी है। राज्य के 19विधानसभा क्षेत्र में 20फीसदी से ज्यादा घुसपैठिए बढ़े है।हॉस्टल में आदिवासी बेटा रो रहा और हेमंत सरकार उन्हें नक्सली बताकर मुकदमा दर्ज करा रही है शिबू सोरेन के बेटे को आगामी 23अगस्त को गद्दी छोड़ने के लिए राज्य की युवा शक्ति बाध्य कर देगी।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में आम जनता परेशान ,कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जनता को ग्रीन कार्ड से राशन देने की बात की लेकिन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी।
इधर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड की युवा शक्ति राज्य को लुटेरों, भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए नया उलगुलान और हुल करने के लिए तैयार है। संविदा कर्मी, पारा शिक्षक,दर की ठोकरें खा रहे.लाठियां खा रहे. पहली बार विधानसभा में युवाओं के मुद्दे पर ऐतिहासिक आंदोलन हुआ। लेकिन यह सरकार तानाशाही रवैए से बाज नहीं आयी। राज्य का युवा लाठी गोली से डरने वाला नहीं और 23अगस्त को राज्य के युवा हेमंत सरकार का जड़ हिला देंगे। सम्मेलन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद आदित्य साहू सहित अन्य शामिल हुए सम्मेलन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,युवा मोर्चा प्रभारी विनय जायसवाल सहित सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा,राकेश प्रसाद, बाल मुकुंद सहाय,,विकास प्रीतम,लुइस मरांडी,आरती कुजूर,विकास प्रीतम,भानु प्रताप शाही, प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्र, सुनीता सिंह,सीमा पासवान ,सरोज सिंह , हेमंत दास, शिवपूजन पाठक सहित सांसद,विधायकगण,प्रदेश पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष गण,जिला प्रभारी गण,मोर्चों के अध्यक्ष,युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।