झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव होने की संभावना, पार्टीयों के बीच हलचल हुई तेज

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का चुनावी बिगुल बजने को बस कुछ हीं दिन शेष रह गया है। इस बार झारखंड का चुनावी माहौल पिछले बार की तुलना में अलग दिखाई दे रहे है। इधर पक्ष और विपक्ष सत्ता में काबिज होने के लिए लगातार चुनावी रैलियां कर रही है। इस बार का मुकाबला कुछ दिलचस्प होने वाला है। इधर टिकट को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है।

राजमहल विधानसभा 01 की बात करे तो इस बार झामुमो से पूर्व प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख, झामुमो नेता एमटी राजा, कांग्रेस नेता अनिल ओझा टिकट की रेस में है। जबकि भाजपा से वर्तमान विधायक अनंत ओझा, बजरंगी यादव आदि नेता टिकट के लिए अपने अपने दावेदारी कर रहे है। हालाकी इस बार का चुनाव किस पार्टी के खेमे में जायेगा ये तो आने वाला भविष्य तय करेगा। इधर झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख ने सोमवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य व विनोद कुमार पांडे से मिलकर प्रत्याशी के रूप में अपना दावदारी पेश किया है।