Eksandeshlive Desk
बोकारो: जनसंपर्क अभियान के तहत आज बोकारो विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चास प्रखंड बाधाडीह, बासा, गोपालपुर, बेलूट, मोडीडीह, कुम्हरी, सियरगाजरा, ब्राह्मण द्वारिका, पुपनकी, कदनागोरा में एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में 20 नवंबर को मतदान करने का आग्रह किया।
बोकारो विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के 100 दिन अंदर बोकारो से हवाई जहाज उड़ान भरेगी। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीपुर के विजय संकल्प सभा के माध्यम से बोकारो विधानसभा के कई योजनाओं का जिक्र किया। बोकारो मे ओएनजीसी प्लांट,रेलवे स्टेशन, टाउन हॉल, मेडिकल कालेज आदि शामिल है। हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी, झूठे वादे, लुट, भय, अत्याचार से अविश्वास से आम जनता में रोष है। जिस वादे के साथ 2019 में सरकार बनी पांच साल पूरे हो गए मगर कोई भी जनता से किया गया वादा पूरा न कर सके। दिन प्रतिदिन प्रखंड हो या जिला या प्रदेश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर। संतरी से मंत्री तक जेल जा चुके हैं। कुछ मंत्री अभी जेल में तो कोई आईएस अधिकारी जेल में। बोकारो विधानसभा के जनता ने अपना मन बना चुके है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आए और जनहित कार्यों का काम पुनः शुरू हो ताकि राज्य का सर्वाधिक विकास हो और जरूरत मंदो को उनका हक अधिकार मिल सके। बोकारो भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि में अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच आया हूं विगत 10 सालों में जो भी वादा किया उसे पूर्ण करने का कार्य किया और आगे भी करूंगा।