रांची : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज झारखण्ड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे.चिराग पासवान ने झरिया, धनबाद एवं बेरमो में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील की. चिराग पासवान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बन रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी और राज्य तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा. चिराग ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री हर जाति एवं हर समाज को सम्मान देने का कार्य कर रहे हैँ . पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर निकल गए हैँ. प्रधानमंत्री हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का काम किया है तो दूसरी तरफ हमारी आस्था को भी सम्मान देने का काम किया है. चिराग पासवान ने राम मंदिर पर कहा कि पांच सौ सालों से हमारे आराध्य श्री राम को टेंट पर गुजारना पड़ा था मोदी जी ने हमारी आस्था को सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया है..चिराग पासवान ने कांग्रेस झामुमो की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है . संविधान समाप्त हो जायेगा और लोकतंत्र खतरे में है कहने वाली कांग्रेस झामुमो की सरकार बताये कहाँ लोकतंत्र खतरे में है. चिराग ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर चाहते तो राज्य का बेहतर विकास कर सकते थे. झारखण्ड एक समृद्ध एवं संसाधनों से परिपूर्ण राज्य है. प्रदेश में विकास की अनंत संभावनाएं है लेकिन वर्तमान सरकार यहाँ की संसाधनों का उपयोग भ्रस्टाचार के लिए किया जनता की उम्मीद और विश्वास पर इस सरकार ने पानी फेरने का काम किया है. इस भ्रस्टाचारी सरकार की विदाई तय है. 23 नवंबर को एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगीे. बताते चलें कि झारखण्ड विधानसभा की 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है.