झारखंड में “हम बदलेंगे” मुहिम का एनएसयूआई ने किया पोस्टर लॉन्चिंग

360° Crime Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगा: एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व में हम बदलेंगे मुहिम का झारखंड में पोस्टर लॉन्चिंग किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हेतु झारखंड के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश सह प्रभारी शाश्वत शेखर प्रथम बार आगमन हुऐ। जिसमें रांची विश्वविद्यालय एवं डोरंडा कॉलेज में पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम किया गया। प्रदेश सह प्रभारी शाश्वत शेखर ने इस मुहिम के माध्यम से देश भर के छात्रों से अपील किया कि सभी विद्यार्थी संगठन से जुड़कर अपने कॉलेज परिसर और देश के बदलाव में छात्र हिस्सेदारी बने। “हम बदलेंगे” कार्यक्रम के माध्यम से एससी, एसटी एवं ओबीसी से आने वाले वैसे विद्यार्थी जिन्हें राजनीतिक के क्षेत्र में बहुत काम आगे आते है वैसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ब्रांड एम्बेसडर के रूप में आगे लाने का कार्य किया जाएगा और उन्हें बड़े नेतृत्वकर्ताओं एवं सांसदों के साथ कार्य करने का अवसर एवं विशेष ट्रेनिंग दिया जाएगा। जिससे कि वह राजनीतिक क्षेत्र में प्रखरता के साथ आगे आ सके और कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कैंपस को बदल सके। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़ना एवं अपने कॉलेज केंपस में छोटे से छोटे बड़े से बड़े हर वह समस्या एवं विद्यार्थियों की आवश्यकता को लेकर आवाज उठा सके। जिससे कि कॉलेज में शिक्षा का बेहतर वातावरण स्थापित हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल कोऑर्डिनेटर आरुषि वंदना, प्रदेश उपाध्यक्ष संकेत सुमन, अमन अहमद, नसीम हुसैन, प्रदेश महासचिव मुशर्रफ हुसैन, प्रदेश सचिव अमन अली, हुसैन अंसारी, अंकिता शिखर, गुलाम सरवर, सैयद इकबाल एवं समस्त जिला से अरुण दास, अब्दुल रबनवाज, मनौवर आलम आदि तमाम सक्रिय पदाधिकारीगण के साथ सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।