भाजपा प्रवक्ता एवम पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने आज राज्य सरकार पर फिर हमला बोला
Sunil Verma
रांची: भाजपा प्रवक्ता एवम पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने आज राज्य सरकार पर फिर हमला बोला। षाडंगी ने कहा कि योगेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचार की कई परतें खुलेंगी। कहा कि योगेंद्र तिवारी भी प्रेम प्रकाश सहित अन्य सत्ता दलालों की तरह ही भ्रष्टाचार का सरगना है। जिससे ईडी की पूछताछ में कई राज खुलेंगे। कहा कि आखिर तिवारी द्वारा कई मेल मैसेज को डिलीट किया जाना भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होने का ही संकेत करता है। आखिर तीन साढ़े तीन वर्षों से राज्य सरकार ने योगेंद्र तिवारी पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को योगेंद्र तिवारी का भूत कुछ दिन पहले से ही परेशान करने लगा था जिसके कारण झामुमो की बौखलाहट बढ़ गई थी। कहा कि झारखंड का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला से भी बड़ा साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सत्ता पक्ष की चुप्पी का रहस्य जनता जानना चाहती है।
एस आई टी से पहले एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं करती राज्य सरकार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने अपने बयान में झामुमो प्रवक्ता से सवाल करते हुए कहा कि झामुमो योगेंद्र तिवारी मामले में एस आई टी गठित करने से पहले एफ आई आर दर्ज करने की मांग क्यों नहीं करती? उन्होंने कहा कि आखिर योगेंद्र तिवारी को शराब का ठेका किसने दिया? किसने टेंडर में ऐसे नियम जोड़े जिसके कारण कोई साधारण ठेकेदार टेंडर भर ही नही पाए। आखिर शराब के टेंडर में 25लाख रुपए का नॉन रिफंडेबल राशि का नियम किसके इशारे पर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कौन कौन पदाधिकारी इस साजिश में शामिल थे और किसके इशारे पर शराब के टेंडर की शर्तें बदली जा रही थी। उन्होंने कहा कि ईडी की जांच चल रही है। सच सामने आएगा ही।लेकिन जिसपर शंका खड़ी की जा रही आखिर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराती राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि झामुमो को पता है कि अब सच जल्दी उजागर होने वाला है इसलिए बौखलाहट में फिर जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।