झारखंड में कैलाश मानसरोवर भवन की स्थापना हो : स्वामी दिव्यानंद

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : भारत तिब्बत सहयोग मंच झारखंड प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मिला। मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में छ: सदस्यीय प्रतिनिधि शामिल था। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं रामायण ग्रंथ भेंट किया और साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में 1962 में चीन के द्वारा कब्जा की हुई जमीनें वापस करने, सनातनियों के आराध्य देव महादेव के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति एवं तिब्बत की आजादी के संबंध में विस्तृत रूप से बात रखी गयी।
स्वामी दिव्यानंद महाराज जी ने महामहिम से यह भी आग्रह किया कि गाजियाबाद की तर्ज पर झारखंड में भी मानसरोवर भवन का निर्माण किया जाए ताकि मंच के कार्य में सुविधा आये और मंच और द्रुत गति से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो पाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, क्षेत्रीय संयोजक मिनोचा युवा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा, प्रदेश महामंत्री महेश सोनी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अमित कुमार, महिला विभाग की प्रदेश महामंत्री कुमुद पांडे शामिल थे।