झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लाभुकों में काफी उत्साह, अब तक जिले में 40 हज़ार से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

States

Eksandeshlive Desk

खूंटी : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY)” का लाभ लेने को लेकर 3 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिले के सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर कैम्प का आयोजन कर लाभुकों से आवेदन लिए जा रहे है। इस दौरान कैंपों में लाभुकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है, जिले के 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाएं एवं बहनों ने कैंपों में पहुंचकर अपना आवेदन भरकर जमा कर रहे है। योजना के तहत आर्थिक रूप से मिलने वाले सहयोग को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए लाभुक महिलाएं एवं बहने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है। साथ हीं योजना के वृहद रूप से प्रचार प्रसार हेतु लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर लाभुक उत्साहित होकर अपनी तस्वीरें भी खिंचवाते दिखे। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के 50 लाख महिलाओं को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि खूँटी जिले में अब तक 40 हज़ार से अधिक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से अब तक 35 हज़ार आवेदनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सुनिश्चित करा लिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने में आने वाली तकनीकी समस्या का सामना लाभुकों को ना करना पड़े जिसे लेकर सरकार द्वारा 8 अगस्त से लाभुकों से ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लाभुकों से लिए जाने वाले दस्तावेज को भी काफी सरल रखा गया है, 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को सिर्फ 4 दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता है और वह आसानी से योजना का लाभ ले सकते है। दस्तावेजों में मुख्य रूप से एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ देना होगा। जिस लाभुक का राशन कार्ड में नाम नहीं है, उनके लिए उनके पिता या पति का राशन कार्ड मान्य होगा। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को 1 हज़ार रुपए प्रति माह यानी हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।

उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा के दिए निर्देश पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए लाभुकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे है। वहीं अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से आच्छादित करने को लेकर जिले में एलईडी प्रचार वाहन की सहायता से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को योजना की पूर्ण जानकारी एवं उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले कैम्प की जानकारी दी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाभुक जागरूक होकर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सके। वहीं पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर आयोजित होने वाले कैम्पों के आयोजन में जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इस दौरान कैम्पों में पहुंचकर आवेदन प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।