झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस वार्ता पर भाजपा का पलटवार

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

रांची : एससी, एसटी के हित की दुहाई देने वाले लोगों के कार्यकाल में 2500 एससी,एसटी बेटियों के साथ बलात्कार हुआ। कांग्रेस के सांसद के यहां बरामद साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए और मंत्री के पीए के नौकर के यहां बरामद 32 करोड़ पर हेमंत सोरेन की खामोशी क्यो। झारखंड में चल रहा है पी सी सरकार का मैजिक शो,5 वर्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र 7 वर्ष बढ़ गई है । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव को देखकर यह चुनाव आयोग द्वारा कुछ अफसर को हटाए जाने पर झामुमो घड़ियाली आंसू बहा रहा है। प्रतुल ने कहा जो एससी और एसटी समुदाय के हित की बात करने का नाटक कर रहे, उनको बताना चाहिए एक साधारण गरीब परिवार से आने वाले आदिवासी का बेटा चंपई सोरेन को उन्होंने जबरन सत्ता से क्यों हटाया । चंपई सोरेन को अंतिम दिन नियुक्ति पत्र भी बांटने नहीं दिया गय। क्या यह पूरे आदिवासी अस्मिता का अपमान नहीं है। इस प्रदेश में अब तक 7400 बेटियों की इज्जत लूटी गई। जिसमें एक तिहाई एससी और एसटी समुदाय की बेटियां थी।सिर्फ 25% केसों में अभी तक चार्जशीट हुआ है।इस पर हेमंत सोरेन खामोश क्यों हैं। प्रतुल ने कहा इनकम टैक्स ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी सफलता तब अर्जित की जब उसने कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के कार्यालय और आवासीय परिसर में छापा मार कर साढे तीन सौ करोड रुपए नगद बरामद किए थे। पूरी सरकार और सत्ताधारी गठबंधन इसे व्यापार का पैसा बताने में लग गई। जबकि अब इस मामले की जांच सीबीआई और एनआईए तक कर रही है।प्रतुल ने कहा कि इसी सरकार के कैबिनेट के पूर्व में नंबर दो रहे हुए आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से 32 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए ।उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खामोश रहे।हालांकि ईडी को दिए गए बयान में पीए के नौकर और पीए ने स्वीकार किया कि ये पैसा आलमगीर आलम का ही था। प्रतुल ने कहा झारखंड में पीसी सरकार का मैजिक शो भी फेल हो जाएगा। क्योंकि यहां उससे भी बड़ा जादू हो रहा है। 5 वर्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आयु 7 वर्ष बढ़ गई।प्रतुल ने कहा ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने 2019 और 2024 के एफिडेविट के जरिए दिया है। इस सरकार ने पत्थर घोटाला, लोहा घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला, खनन घोटाला, लैंड घोटाला के बाद अब आयु घोटाला भी कर दिया।