Eksandeshlive Desk
खूंटी : अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड आंदोलनकारी सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में गुरुवार को खूंटी जिला बंद रहा। हत्या के विरोध में सुबह से ही लोग सड़कों पर उत्तर आए और दुकानों को बंद कर दिया। खूंटी, कर्रा और हुटार में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। सड़क जाम होने के कारण खूंटी, रांची, खूंटी सिमडेगा रोड और तोरपा रांची रोड सहित कई अन्य सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। तोरपा में भी प्रखंड प्रमुख रोहित सुरीन के नेतृत्व में दुकानों को बंद कर दिया।
उल्लेखनीय है कि चलागी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक और कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सोमा मुंडा की बुधवार की देर रात जमुवा दाग के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुवार की सुबह उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा भी सदर अस्पताल पहुंचे और सोमा मुंडा के परिजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। सांसद ने जिले के पुलिस कप्तान मनीष टोप्पो से फोन पर बात कर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सोमां मुंडा की हत्या की विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की अविलंब की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, झारखंड पार्टी के नेता योगेश वर्मा सहित कई लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की है।
