झारखंड प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमिटी की बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live Politics

BY SUNIL
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमिटी की बैठक के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उपस्थित सदस्यों को घोषणा पत्र के संबंध में विभिन्न विषयों पर विशेष रूप से निर्देश देते हुए झारखंड के सामाजिक आर्थिक पहलुओं को ध्यान में रखकर तथा विस्तृत अध्ययन के पश्चात ही घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड के सभी जिला और प्रखंडों में घूम कर वहां के लोगों से मिलकर उनकी राय जानकर ही घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। कांग्रेस का घोषणा पत्र हमेशा से आम जनता का घोषणा पत्र रहा है। घोषणा पत्र जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार किया जाएगा और सरकार बनते हैं पूरी तरह से लागू किया जाएगा। हमारे नेता राहुल गांधी की भी यही सोच है की जो भी चीजें घोषणा पत्र में शामिल करें उस पर खूब मंथन करें ताकि सरकार में आकर उसे बखूबी लागू कर सकें। मेनिफेस्टो कमिटी युवा, महिला, किसान, मजदूर, आदिवासि, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग , समानवर्ग के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगी, उनसे राय लेगी, उनकी राय का अध्यन कर फिर हम लोग घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। बंधु तिर्की ने कहा कि मेनिफेस्टो कमिटी के सफल संचालन के लिए उप समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है ताकि सभी वर्ग में जाकर सुझाव लेने में आसानी हो सके । बैठक में सर्वसम्मति से ड्राफ्टिंग कमिटी बनाई गई। जिसमें कमिटी के सलाहकार अनादि ब्रह होंगे और अशोक चौधरी,लाल किशोर नाथ शाहदेव,ड्राफ्टिंग कमिटी में होंगें । कांग्रेस घोषणापत्र परामर्श कमिटी के लिए अजय नाथ शाहदेव,डॉ. एम .तौसीफ,सतीश पॉल मुंजनी को रखा गया है। सभी सदस्यों ने घोषणा पत्र बेहतर तैयार करने के लिए अपना सुझाव दिया ’ सभी सदस्यों की राय थी की जो घोषणा पत्र तैयार किया जाए वह जनता का घोषणा पत्र हो और जनता से ली गई राय इसमें शामिल की जाए। जिस तरह से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता यहां आकर घुसपैठियों के नाम पर राज्य के माहौल को बिगाड़ कर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं उसे जनता के बीच में काफी रोष है।

Spread the love