Eksandeshlive Desk
पलामू : झारखंड पुलिस के जवान ओरिया हेंब्रम को पलामू पुलिस लाइन में शनिवार दोपहर सलामी दी गई। इसके बाद पार्थिव शव अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव पश्चिमी सिंहभूम के राजगंज भेज दिया गया। बताते चले कि शुक्रवार देर शाम पलामू पुलिस लाइन के गेट पर जवान को जख्मी हालत में पाया गया था। इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर मौत हो गई थी। शनिवार को एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव पुलिस लाइन लाया गया, जहां अवर निरीक्षक नागेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।
पिछले चार महीने से पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे थे : एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद, परिचारी प्रवर सुरेश राम, परिचारी विमल कुमार चंद्रवंशी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जय प्रकाश पूरी, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, सचिव लालू उरांव, केंद्रीय सदस्य मोहम्मद इसराइल, अंकेक्षक सुनील कुमार, प्रक्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह, पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव आदि शामिल थे। ओरिया हेंब्रम वर्ष 1999 में झारखंड पुलिस में बहाल हुए थे। 2009 से पलामू जिले में पदस्थापित थे। इस क्रम में उन्होंने मनातू, छतरपुर, दंगवार सहित अन्य स्थानों में अपनी सेवा दी थी। पिछले चार महीने से पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। ओरिया हेंब्रम को दो बेटा और एक बेटी है। पार्थिव शरीर पैतृक गांव भेजने से पहले पुलिस मेंस एसोसिएशन के जरिये दाह संस्कार के लिए 25 हजार रुपये नकद परिजनों को दिया गया। परिजनों की ओर से भतीजा और चाचा शव लेने के लिए आये थे।
